
संस्थान स्थलों पर भी हुआ वृक्षारोपण
सोनपुर---वृक्षारोपण एवं वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान सोनपुर द्वारा बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम संस्थान के निदेशक यशवंत कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान अमरूद ,आंवला, महोगनी, शरीफा एवं शम्मी के वृक्षों का वितरण संस्थान के विभिन्न ट्रेड - असिस्टेंट ड्रेस मेकर, ब्यूटी केयर असिस्टेंट, असिस्टेंट हैंड एंब्रॉयडरी, असिस्टेंट कंप्यूटर ऑपरेटर, असिस्टेंट टेक्सटाइल प्रिंटर के लाभार्थी खुशबू, करिश्मा ,अलका ,मुस्कान, प्रिया, रेखा, रंजना ,अंजलि, काजल ,रितु ,तानिया ,मनीषा ,लवली, प्रियंका, पूजा, उमा, काजल, प्रीति, पायल, मीना, रिंकी, निशा, छोटी ,नीतू, आरती, एवं अन्य 95 लाभार्थियों को विभिन्न वृक्ष के बारे में विस्तार पूर्वक लगाने की विधि बताते हुए सुरक्षा के नियमों को बता कर पौधा वितरण एवं वृक्षारोपण का कार्य किया गया। संस्थान के निदेशक यशवंत कुमार सिंह ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत ही जरूरी है। पेड़ पौधे हमारे पर्यावरण को सुरक्षित रखते हैं, वातावरण को दूषित होने से भी बचाते हैं, वृक्षारोपण करना आवश्यक है। हमारे जीवन में वृक्षारोपण के कई लाभ हैं, जितना ज्यादा हम वृक्षारोपण करेंगे उतना ही हमारे पृथ्वी के लिए अच्छा है । वृक्षारोपण से हमें ऑक्सीजन मिलता है ।इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए। धरती पर जितने भी जीव हैं वृक्ष उनके वास्तविक रक्षक और मित्र हैं ।धरती के जीवो का वृक्ष के साथ घनिष्ठ संबंध है ।जल ही जीवन है और इस जीवन को वृक्ष आमंत्रित करते हैं। वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध एवं संतुलित एवम् पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करते हैं ।हम वृक्षों से मीठे फल भी प्राप्त करते हैं। पृथ्वी के हर पेड़ पौधा में कोई न कोई औषधीय तत्व है। पेड़ पौधे की छाल औषधि बनाने के काम आती है। इसलिए वृक्षारोपण करना आवश्यक है इसके सारे लाभ हमारे आपके जीवन में होते हैं। अतः आप सभी वृक्षारोपण अवश्य करें। इस अवसर पर संस्थान के कुमारी अल्पना, रानी, संतोष ,तमन्ना ,शिल्पी ,विनीता, सुनीता, सरिता सिंह, मंजू देवी आदि उपस्थित रही ।
0 Comments