मशरक प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस ने बरामद किया। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो पायी हैं। मौके पर थाना पुलिस प्रक्षिशु दारोगा आशुतोष कुमार ने दल बल के साथ और 112 की टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना मिलने पर शव को अपने कब्जे में लिया गया है मामले में मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है और मामले में जांच पड़ताल की जा रही है मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष के करीब है। शव को कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम में भेज दिया जाएगा।
0 Comments