। आज जनता दल यूनाइटेड बिहार प्रदेश द्वारा निकेश चंद्र तिवारी और पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर को जदयू0 राज्य परिषद सदस्य मनोनित किया गया है जिसपर बधाई देते हुए जिला प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा की श्री तिवारी समता पार्टी के स्थापना काल से ही पार्टी के कर्मठ जुझारू साथी है उनके बनने से पार्टी को लाभ मिलेगा उनकी लगन और समर्पण से हमेशा पार्टी को बल मिला है और उम्मीद है की आगे भी मिलेगा साथ ही उमेश ठाकुर के मनोनय से भी पार्टी को काफी लाभ मिलेगा और उनके कर्मठता के कारण ही नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है साथ ही शीर्ष नेतृत्व के प्रति भी आभार जताया बधाई देने वाले मे जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, अमरेंद्र कुमार पटेल, आजाद खां,एकराम अदनान खां, सतेंद्र कुमार ठाकुर , रहमुतल्लाह अंसारी , फरीद अंसारी,जयनाथ ठाकुर सौरव कुशवाहा, रणजीत कुमार यादव आदि शामिल रहे