नारायणी गंगा महाआरती सांध्य 5:30 बजे से 6:30 बजे तक एवं प्रसाद का होगा वितरण
सोनपुर- विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले को बेहतर और आकर्षित करने के लिए हरिहरनाथ मंदिर स्थित काली घाट पर गंगा महाआरती का आयोजन अलग-अलग दिनों पर भव्य रूप से की जाएगी । इस बात की जानकारी देते हुए धनुष कुटी आश्रम के संत बालक बाबा ने बताया कि हर बर्ष के भाती इस वर्ष भी पर्यटन दृष्टिकोण से भव्यता हेतु 32 दिवसीय मेला के दौरान प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को नारायणी गंगा महाआरती का आयोजन संध्या 5:00 बजे से 6:30 बजे तक निर्धारित किया गया है । जिसमें भारत धर्म क्षेत्र के सभी प्रांतों से साधु संत महंतों के द्वारा उपासना तपस्या एवं उनके राग भोग भंडारा आदि धर्मार्थ परमार्थ कार्यों का आयोजन किया जाना है । उन्होंने बताया कि 12. 11, 15-11,19. 11, 22. 11 ,26. 11 ,29 .11 ,3.12, 6.12 को नारायणी नदी तट पर महानारायणी आरती का आयोजन किया जाएगा । इस आयोजन सोनपुर एसडीओ सुनील कुमार के उपस्थिति में किया जाएगा ।
0 Comments