छपरा (सारण) दरियापुर प्रखण्ड मुख्यालय पर सभी पँचायत के सैकड़ो वार्ड सदस्यों ने पँचायत राज मंत्री के द्वारा वार्ड सदस्यों पर गलत बयान देने की वजह से पुतला दहन कर बिरोध जताया गया वही वॉड सदस्यों ने कहा कि पँचायत राज मंत्री ने वार्ड सदस्यों को अनपढ़ गंवार कहा ही साथ ही उसके हक की भी कटौती की है और पुतला दहन के उपरांत वार्ड सदस्यों ने एक ज्ञापन भी बीडियो को दिया इस अवसर पर वार्ड सदस्यों में मदन पांडेय,लक्ष्मी स्वर्णकार, अशोक शर्मा,कर्मबीर सिंह तथा अजय दुबे सहित अन्य शामिल हुए।