
सिसवन
प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को सेविकाओं द्वारा टीएचआर का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने लाभुकों के घर जाकर सूखा राशन वितरित किया। इस दौरान अनाज का सही व सुचारु ढंग से वितरण हो इसके लिए सीडीपीओ राहुल शंकर की ओर से सभी एलएस को निर्देश दिया गया था। केंद्रों पर चावल, दाल तथा सोयाबीन को वजन कर वितरित किया गया। इस दौरान एलएस रौशन आरा ने भी टीएचआर वितरण का निरीक्षण किया तथा कई दिशा निर्देश दिए। विदित हो कि आंगनबाड़ी केंद्रों में 40 कुपोषित बच्चा, दो अतिकुपोषित बच्चा, आठ गर्भवती तथा आठ धातृ महिला को अनाज दिए जाने का प्रावधान है। इस क्रम में कुपोषित प्रति बच्चा को दो किलो 500 ग्राम चावल, एक किलो 250 ग्राम दाल तथा 500 ग्राम सोयाबीन दिया जाता है। इसी प्रकार अतिकुपोषित बच्चा को तीन किलो 750 ग्राम चावल, एक किलो 750 ग्राम दाल तथा 875 ग्राम सोयाबीन दिए जाने का प्रावधान है। वहीं गर्भवती व धातृ महिला को तीन किलो 500 ग्राम चावल, एक किलो 500 ग्राम दाल तथा 450 ग्राम सोयाबीन दिया जाता है। सीडीपीओ ने बताया कि सभी केंद्रों के पोषक क्षेत्रों में सही तरीके से टीएचआर वितरित करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया। टीएचआर वितरण में सेविका आशा देवी ,नेहा देवी,रीता देवी, श्वेता देवी, आशा कुमारी,सरस्वती देवी, लक्ष्मीना देवी आदि ने सहयोग किया।
0 Comments