सोनपुर--- विहार मे महागठबंधन की सरकार आम आदमी के लिए काम कर रही है । पचास प्रतिशत से अधिक आपराधिक मामले भूमि विवाद से जुड़े होते हैं। भूमि विवाद के मामले कम करने के लिए सरकार प्रयत्नशील है ।। अगले वर्ष 2500 लोगों को वासगीत पर्चा देने का लक्ष्य है। सात से आठ पंचायतों पर एक कर्मचारी होता था लेकिन अब 90 प्रतिशत पंचायतों मे कर्मचारी होगें, सभी प्रक्रिया पूरी की जा चूकि है। ये बातें सूबे के राजस्व ननबबफबएवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला मे विभागीय प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अंचल कार्यालयों पर किस पदाधिकारी के पास कौन काम होगा और उस पदाधिकारी को कितना अधिकार है इसका बोर्ड लगाया जाएगा। सोनपुर मे भी बहुत जल्द अंचल पदाधिकारी की नियुक्ति होगी। सोनपुर मेला मे विभागीय प्रदर्शनी के स्टाल पर नक्शा प्राप्त किया जा सकता हैं। अब बहुत जल्द लोगों को घरों पर नक्शा एवं जमीन से जुड़े नकल उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। विभागीय पदाधिकारी भूमि विवाद को देखते हुए जल्द ही किसी तरह के आवेदनों का निपटारा करने का काम करेंगे।