सिसवन (सीवान) सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को सीओ सतीश कुमार और बीडीओ सुरज कुमार सिंह ने प्रखंड के कचनार और ग्यासपुर पंचायत में सरकारी योजनाओ का स्थलीय जांच किया। सीओ सतीश कुमार ने बताया की पंचायत के पीडीएस दुकान, गली नली, आंगनवाडी सहीत पंचायत मे चल रही अन्य सरकारी योजनाओं की बारिकी से जांच पड़ताल किया गया,जांच में कार्य के अनुसार ग्रेडिंग कर दी गई है।जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को समर्पित की जाएगी।