सिसवन प्रखंड के 10 पैक्स के अध्यक्षों ने बखरी पंचायत के मुखिया रूपेश कुमार सिंह एवं उनके भाई गुड्डू कुमार सिंह पर पैक्स अध्यक्षों से धान अधिप्राप्ति के लिए प्रति क्विंटल एक सौ रुपये कमीशन मांगने की शिकायत बीडीओ से की है। कमीशन नही देने पर एक बड़े अधिकारी की मदद से झूठे केस में फंसा देने की धमकी दे रहे है।बीडीओ को दिए शिकायत पत्र में पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह, दीपक तिवारी जगलाल ठाकुर धर्मेन्द्र कुमार,मुखदेव प्रसाद,मधुमाला देवी,राम सृंगार यादव,शैलेश यादव,आशुतोष श्रीवास्तव आदि ने कहा है कि बखरी पंचायत की विकास योजनाओं में बड़े पैमाने पर धांधली बरती गई है वहीं मुखिया धान अधिप्राप्ति के लिए कमीशन मांगते है।पैक्स अध्यक्षों ने बखरी पंचायत के नल योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,मनरेगा योजना आदि की जांच की मांग की है।