सोनपुर--सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर पश्चिमी पंचायत के रायपुर हसन बंगाली टोला निवासी अनिल सिंह की पत्नी चिंता देवी उम्र 35 वर्ष को बुधवार के रात्रि में सौये अवस्था मे अचानक सांप ने डस लिया । साँप डसने के बाद इस घटना के जनकारी अपने पति को दी । घटना के जनकारो मिलते ही घर मे अफरातफरी मच गया । घर के परिजनों ने आनन फानन में मुजफ्फपुर अस्पताल में ले गया जहां डॉ ने मृत घोषित कर दिया । उक्त बात सबलपुर के समाजसेवी लालबाबू पटेल व राजेश सिंह ने यह भी बताया की मृतक अपने पीछे 5 पुत्र व पुत्रियों को छोड़ कर इस धरती से अलविदा हो गयी । शव को मुजफरपुर से सबलपुर गुरुवार को लाया गया । शव घर पहुँचते ही गाँव मे कोहराम मच गया जबकि परिवार जनों को रो -रो कर बुरा हाल है ।