छपरा (सारण) दरियापुर प्रखण्ड के सितलपुर कोठी गांव में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन श्री बालव्यास विनोदानन्द ठाकुर जी महाराज ने कहा कि  श्रीमद्भागवत कथा को कार्तिक मास में जो भी भक्त श्रद्धालु जिस भाव को लेकर सुनेगा वह भाव अवश्य ही पूर्ण होंगे यानि जो भी कामना लेकर कथा श्रवण करेंगे वह अवश्य ही पूर्ण होगा साथ ही चन्द्र ग्रहण के दिन कथा श्रवण करने का अनन्त गुणा फल है इसलिए उस दिन कथा सुनने अवश्य ही आये इस आयोजक रंजीत सिंह व गोड़डू सिंह ने बताया कि आगामी 8 नवंबर तक लगातार चलता रहेगा।