सोनपुर--- सोनपुर रेलवे स्टेशन पर विछड़ी बच्ची को आरपीएफ़ पुलिस ने खोजबीन कर परिजनों को सुपुर्त किया । इस बात के जनकारी आरपीएफ़ इस्पेक्टर रूपेश कुमार ने सोमवार को बताया कि गाड़ी संख्या 12565 के गार्ड ब्रेक से सटे कोच में एक बच्ची जिनका नाम पार्वती कुमारी उम्र 18 वर्ष के साथ एक बच्ची दिव्या कुमारी जिसका उम्र 2 वर्ष चढ़ गई है और उसके परिवार हाजीपुर में ही छूट गया है। उक्त सूचना के आलोक में प्रधान आरक्षी राकेश कुमार यादव साथ महिला आरक्षी घनाना लक्ष्मी के द्वारा गाड़ी में काफी खोजबीन किया गया परंतु नहीं मिला पुणे पुण बच्ची के परिजन के व्हाट्सएप नंबर लेकर वीडियो कॉल कर बच्ची के परिजन को व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो कॉल किया गया एवं प्लेटफार्म नंबर 1 2 ,3 ,4 पर दिखाया गया तो परिजन द्वारा प्लेटफार्म नंबर दो पर एक लड़की व बच्ची को पहचान की । बच्ची डरी सहमी हुई थी पहचान के उपरांत लड़की व बच्ची को पोस्ट पर लाया गया और उसकी सूचना उनके परिजन को दिया गया । लड़की का नाम पता पूछने पर अपना नाम पार्वती कुमारी पिता कविंदर सिंह ग्राम मलकानी थाना जंदाहा जिला वैशाली के रहने वाली है । बच्ची का नाम दिव्या कुमारी उम्र 2 वर्ष बताई और बताइए कि मां और अपने भाई के साथ उक्त गाड़ी से हाजीपुर से दिल्ली जा रही थी भीड़ रहने के कारण मैं चढ गया लेकिन मेरी मां और भाई नहीं चल पाया मिलने सूचना पाकर लड़की के भाई प्रिंस कुमार पिता कविंदर सिंह ग्राम मारकोनी पटिया थाना जंदाहा जिला वैशाली पोस्ट पर आए और लड़की के द्वारा बताइए घटना को ही बताया दोनों को उचित पहचान करा कर लड़की पार्वती कुमारी की जाने की इच्छा पर उसे घर जाने हेतु सुपुर्द किया गया । लड़की और उसके भाई ने आरपीएफ को धन्यवाद दिया ।