
दाउदपुर सारण। सिवान जिले में मुखिया पति की हत्या के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने जाने के क्रम में दाउदपुर में बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा व महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का हरिमोहन सिंह गुड्डू के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पत्रकारों से बात करते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अपराध फिर तेजी से बढ़ने लगा है। सिवान समेत हर जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। आरा के प्रभारी मंत्री तेजस्वी यादव के क्षेत्र में सात दिन सात हत्याएं हुई है। बालू माफियाओं का पहले से हीं बर्चस्व है। जब अपराधियों व भ्रष्टाचारियों की जमात जब मिल जाती है तो उनका मनोबल और बढ़ जाता है। हमारा उद्देश्य जंगलराज को गुंडाराज में परिवर्तित करने वाले लोगों के विरुद्ध जन-आंदोलन खड़ा करना है। मौके पर हेमनारायण सिंह, शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह, विनय सिंह, ध्रुवदेव गुप्ता, राम बहादुर सिंह, राजन गुप्ता, मनोज पांडेय, महेश सिंह, उमाशंकर सिंह, गुड्डू सिंह, संजय सिंह, त्रिलोकी सिंह, अमरजीत सिंह, मकेश्वर सिंह, मनोज प्रसाद समेत अनेक लोग मौजूद थे।
0 Comments