सोनपुर--- हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला परिसर स्थित साधु गाछी मे दर्जनभर से अधिक सत्संग शिविर प्रारंभ हुआ संत कबीर साहब के दोहा चौपाई एवं भजन कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया । गज ग्राह से बाबा हरिहर नाथ मंदिर सड़क मार्ग किनारे रोसरा स्थित लक्ष्मीपुर बगीचा के महंत आचार्य दीप नारायण साहेब के शिविर का उद्घाटन अखिल भारतीय कबीर विचार मंच के राष्ट्रीय महामंत्री साहेब रमेश दास ने करते हुए कहा कि विगत 2 वर्षों तक कोरोना कॉल से बाधित जीवन से उबर कर एक नई सांस लेने का अवसर प्राप्त हुआ है जिसे हम लोग व्यर्थ ना गवाएं ईर्ष्या द्वेष बैर भाव को त्याग कर मानवता का संकल्प लें यही सदगुरु कबीर साहब के लिए गुरु दक्षिणा होगी उन्होंने कहा कि मानवीय मूल्यों को स्थापित कर विश्वशांति की मंगल कामना से साधु गाछी मैं दर्जनों की संख्या में शिविर लगाए गए हैं जो जनमानस के लिए अनोखा प्रमाण है कार्यक्रम मैं मौजूद मुजफ्फरपुर जिला के तुर्की म ठ के महंत डॉ सुंदर दास शास्त्री ने कहां की हम लोग के गुरु एवं मार्गदर्शक संत कबीर साहब का कहना है तीरथ गए तीन ज न चित्र चंचल मन चोर एको पाप ना का टी या ला दीन 10 म न और अर्थात तीरथ धाम पर स्नान करने वाले की मनसा रहती है पाप कट जाएंगे लेकिन हमारे मन के अंदर जो माली न ता आई हुई है तीरथ जाने पर हमारी मनोवृति बहिर्मुखी होकर कहीं और देखती है मन के अंदर गलत भावनाएं जागृत होती है जिससे फल प्राप्त कर नहीं होकर पाप के भागी बनते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोसरा लक्ष्मीपुर बगीचा के आचार्य गद्दी के महंत साहेब दीप नारायण साहब ने कहा कि यह कितना सुनहरा अवसर है जहां बिहार ही नहीं दूसरे राज्य से आए हुए साथियों से मिलने का अवसर प्राप्त होता है और सत्संग के सागर में हम सभी अपने ज्ञान का आदान प्रदान करते हैं अखिल भारतीय कबीर विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिवान जिला के धनवती म ठ के महंत शत्रुघ्न गोस्वामी को मंच पर बुलाकर अंगवस्त्र एवं पुष प हार भेंट कर सम्मानित किया गया और सभी लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किया कबीर विचार मंच को प्रदेश अध्यक्ष सीतामढ़ी के महंत भूषण साहेब योगेश ज्ञान स्वरूप तपस्वी ने अपने विचार व्यक्त किए पटना से आई साध्वी रेनू दास साध्वी प्रमिला ने भजन कीर्तन का गाना श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया साधु गाछी में समस्तीपुर बछवारा के महंत सुबोध दास कबीर मठ फू ही या महंत धर्मदास साहेब ओर से दीप नारायण साहेब ने किया वही महंत राम प्रिय साहेब की ओर से स्थापित आश्रम के संचालक सिंधु मुनि साहेब आचार्य पीठ कबीर मठ फतुहा के महंत किशोर साहेब के शिविर का उद्घाटन परमानंद साहेब ने दीप प्रज्वलित कर किया सोमवार को सभी शिविर में बाहर से आए हुए भक्तों के लिए भंडारा की व्यवस्था की गई थी जिसमें शामिल होकर भक्तों ने ग्रहण किया मंगलवार कार्तिक पूर्णिमा के दिन भर भजन कीर्तन एवं भंडारा का आयोजन जारी रहेगा साधु गाछी कबीर पंथी से पट गया है