सोनपुर -- बिहार में शराबबंदी सफल नहीं हो रहा है कोई सड़क मार्ग तो कोई रेल मार्ग कोई जलमार्ग से शराब को लेकर अपने अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचकर शराब की बिक्री कर रहा हैं। इसी क्रम में सोनपुर रेलवे स्टेशन पर एक युवक को अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बात के जानकारी देते हुए रेल थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि 21 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है । जिसमें 5 बोतल स्टेट व्हिस्की 750 एमल ,7 बोतल बियर 500 एमल जबकि 24 पीस 500 एमल टिबोरा बियर के साथ गिरफ्तार युवक का नाम नीतीश कुमार पिता अवधेश राय घर नाथा छपरा ,पोस्ट पोछि परसा थाना दरियापुर जिला छपरा के निवासी को विभागीय कार्रवाई करते हुए उसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया है । उन्होंने यह भी बताया कि सोनपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर के पास लावारिस हालत में पिट्ठू बैग में 5 बोतल रॉयल व्हिस्की अंग्रेजी शराब 750ml व प्लास्टिक के पंनी में 15 लीटर देसी शराब को बरामद किया गया है ।
0 Comments