
एकमा विधानसभा के मटियार पंचायत के जई छपरा अंतर्गत जई छपरा पाण्डेय टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण होगा।इस बात की जनकारी स्थानीय विधायक श्रीकांत यादव द्वारा एक सड़क के शिलान्यास के दौरान दी गई। विधायक ने छपरा से सिवान को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया जिसका निर्माण पंचायत समिति योजनाओं से होने वाला है। सड़क का शिलान्यास गुरुवार को वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विधिवत राजद के विधायक श्रीकांत यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा विधायक से गांव के पाण्डेय टोला में सामुदायिक भवन बनाने को लेकर मांग की गई। जिस पर विधायक ने जल्द ही जई छपरा गांव के सामुदायिक भवन निर्माण कराने को लेकर घोषणा की। वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरा प्रथम लक्ष्य तथा क्षेत्र का विकास कैसे हो इसको लेकर कार्य किया जा रहा है।वही माझी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश प्रसाद ने कहा कि हर गली नाली को पक्की करण प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में ग्रामीण स्तर पर जल्दी करा दिया जाएगा तथा किसी भी गांव मोहल्ले की सड़क कच्ची नहीं रहेगी सब को मुख्य सड़क से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिसे जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। मौके पर पूर्व उप प्रमुख आनंद पांडेय, सुनील पांडेय, हीरा यादव, भीम यादव, सलीम, जनक यादव,विधायक प्रतिनिधि सुभाष यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
0 Comments