। रसूलपुर/सारण। रसूलपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गाँव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास मैदान में विकास मंच कमिटी के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तीन भाग में लडके एवं लड़किया खेल में विशेष रूप से भाग लिया। खेल में ग्रुप ए, ग्रुप बी एवं ग्रुप सी बनाकर लडके एवं लड़कियो को सौ मीटर एवं दो सौ मीटर का रेस करवाया गया,जिसमे करीब पाँच गाँव के लडके एवं लड़कियो ने उत्सुक होकर भाग लिया। तीनो ग्रुप में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को कप देकर सम्मानित किया गया। वही इस कमिटी के अध्यक्ष व शिक्षक श्यामबहादुर यादव ने बताया की इस कमिटी के तहत गाँव में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था करवाई जाएगी जिससे की बच्चे का सरवांगीण विकास हो सके। इस कमिटी के कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया की गाँव के बेहतर विकास के लिए कमिटी का गठन किया गया है और आगे ऐसे अनेको कार्यक्रम को कराकर बच्चों को जागृत किया जाएगा। इस कमिटी में शामिल चंचौरा पंचायत की मुखिया सावित्री देवी,पूर्वांचल भोजपुरी समाज के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर राय, कामता राय, सुमित कुमार गिलू,बिट्टू राय,शिक्षक शीतल राय, दिनेश सिंह, सुलेखा देवी, प्रधानाचार्य प्रदीप राम, अमरनाथ राय, आरेश कुमार,अभिषेक कुमार प्रिंस, यशवंत राय, हेमंत, चंदन के साथ सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।