सोनपुर--सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत सोनपुर के पहाड़ी चक निवासी गौरव सिंह को शनिवार को नई दिल्ली में अभिनय एवं कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर उसे दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है वही गौरव सिंह ने फोन पर सोमवार को बताया कि वह भोजपुरी जगत के साथ साथ हिंदी टीवी चैनल में भी अपनी अभिनय के दम पर लगातार बाबा हरिहर नाथ की कृपा एवं बड़ों के आशीर्वाद से उन्हें ख्याति अर्जित कर रहे हैं । गौरव सिंह लगातार क्षेत्र में जब बिशुनपुर आते हैं तो कुछ ना कुछ अपनी कलाओं का प्रदर्शित कर बच्चों को प्रोत्साहित करते हैं साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए उसमें एंकरिंग का कार्य करते हैं। उनकी आवाज में वह मिठास है जिसे सभी लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। जैसे ही लोगों को जानकारी मिली कि उन्हें दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया है वैसे ही सोनपुर वासियों ने उन्हें फोन पर बधाई देना शुरू कर दिया है ।