सोनपुर --सोनपुर थाना क्षेत्र के दो बंद पड़े मोबाइल टावर के सामान चुराकर चोर हुआ फरार । इस सबंध में दोनों टावर के चोरी के मामले में जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के टेक्नीशियन वैशाली जिले के राजापाकर थाना के वाराटी के जगमोहन कुमार ने सोनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के दिन यह भी जानकारी मिली की जगमोहन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज में उसने लिखित आवेदन में दिया कि सोनपुर थाना क्षेत्र के गोला बाजार के नाहर रोड में मोबाइल टावर अजय कुमार सिंह के भूमि पर लगा हुआ है वही दूसरी जीटीएल कंपनी के एक मोबाइल टावर दूधैला गाछी के भारतेंदु कुमार सिंह के जमीन पर लगा हुआ है । दोनों बंद परेड टावर के समान चोरों ने चुरा कर फरार हो गया है । चोरी की गई सामान की कीमत 40 लाख की संपत्ति चोरों ने चुरा कर फरार हो गया है। उक्त दोनों मोबाइल टावर कुछ वर्षों से बंद था । इसी बीच बंद पड़े दोनों मोबाइल टावर के उपकरण को उपयुक्त स्थानों से चोरों ने गायब कर दिया है । इनमें एक की कीमत ₹20लाख 05 हजार 800 तथा दूसरी की कीमत ₹18लाख 80हजार 909 बताया गया है । सोनपुर थाना क्षेत्र में अभी तक तो चोर जेवर, नगदी और कपड़ा तथा घर का सामान ही चुराते थे किंतु चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि अब मोबाइल के टावर के सामानों को भी चोरी करने में पीछे नहीं हट रहा है । दो टावर की चोरी सोनपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों टावर की चोरी के मामले में सोनपुर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है ।