छपरा (सारण) गड़खा प्रखंड के उच्च विद्यालय धनौरा में राधेश्याम सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी स्व सीता कुंअर की स्मृति में मेधा छात्रवृत्ति सह कम्बल वितरण का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। उच्च न्यायालय पटना के अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह जिनका पैतृक निवास है जिनके कर कमलों द्वारा पड़ोस के तीन माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के बीच मैट्रिक में पिछले वर्ष प्राप्त अंक के आधार पर प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मेधा छात्रवृत्ति के रूप में ट्राफी एवं चेक की राशि प्रदान की गई । प्रथम स्थान मुकुल कुमार पिता अनिल राय उच्च विद्यालय नरांव 462 अंक द्वितीय स्थान उच्च विद्यालय नरांव के ही शुभम् कुमार पिता अनिल सिंह जो 461अंक इसके साथ ही तृतीय स्थान निरज कुमार पिता सुरेंद्र पंडित उच्च विद्यालय डुमरी अड्डा को 432 अंक मैट्रिक की परीक्षा में प्राप्त हुआ है। प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान महंथ रामशरण दास उच्च विद्यालय नरांव के तथा तृतीय स्थान उच्च विद्यालय डुमरी अड्डा के बच्चे ने पुरस्कार हासिल किया। इसके साथ ही आसपास के पांच पंचायतों के गरीब, लाचार, असहाय गरीबों के बीच ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारा नामित सदस्यों के बीच करीब ढाई सौ कम्बल का वितरण किया गया। मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार सिंह ने किया जिसमें ए डी जे पंचम अतुलबीर सिंह, अवकाश प्राप्त डाक्टर गणेश सिंह,अवधेश सिंह, देवेंद्र सिंह, जयराम सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अमरनाथ राय, गरखा जिला परिषद प्रतिनिधि अजय मांझी, डाक्टर विरेन्द्र नारायण सिंह, अधिवक्ता राजीव सिंह,कृष्ण मुरारी सिंह, अरविंद सिंह, उच्च विद्यालय प्रधानाध्यापक कुमार आलोक, मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक जयकिशुन चौधरी, मौजमपुर मुखिया धर्मदेव राय,नरावं मुखिया कामख्या सिंह, सरपंच ओमकृष्ण सिंह, वैद्यनाथ सिंह, भरत सिंह, सुरेंद्र सिंह, दशरथ सिंह, नरेन्द्रदेव सिंह, विजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रमोद गुप्ता,सौरभ कुमार, चंकी कुमार मुख्य रूप से सामिल हुए।