सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन गांव मे बदमाशों ने एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है।

गंगपुर सिसवन गांव निवासी ललन मल्लाह के पुत्र अशोक मल्लाह (30) के रूप में हुई है।वे घर के बाहर करकट नुमा झोपड़ी में अपने एक पुत्र के साथ सोए थे। मंगलवार की रात्रि करीब एक बजे अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। घटना की जानकारी स्वजनों को तब हुई जब वे चिल्ला रहे थे।उनकी पत्नी पुष्पा देवी ने चिल्लाने की आवाज सुनकर दरवाजा खोलकर देखा तो बदमाश फरार हो चुके थे तथा बेड पर खुन बह रहा था।खुन देखकर पुष्पा जोर जोर से चिल्लाने लगी तब आस पास के लोग जमा हुए तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मृतक के स्वजनों ने सिसवन थाना को दी, घटनास्थल से थाना कि दुरी महज 60-70 मीटर है लेकिन पुलिस चार घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची तथा कागजी प्रक्रिया कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया।हत्या की खबर सुनकर मृतक के दरवाजे पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया।सभी पुलिस प्रशासन की शिथिलता से आक्रोशित है।लोगों का कहना है कि थाना से महज 50-60 मीटर की दूरी पर बदमाश हत्या कर आराम से फरार हो जा रहे हैं।घटना की सूचना देने के काफी देर बाद पुलिस पहुंच रही है ऐसे में बदमाशों का मनोबल बढ़ेगा।
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सिसवन रघुनाथपुर , सिसवन सिवान,सिसवन मांझी मुख्य मार्ग को टायर जलाकर जाम कर दिया एवं शव के साथ साथ प्रदर्शन करने लगे। गुस्साए ग्रामीण जिले के वरीय पदाधिकारियों को बुलाने एवं मुआवजे की मांग कर रहे थे ।जाम की सूचना पर पहुंचे स्थानीय वीडियो सूरज कुमार सिंह,सिओ सतीश कुमार एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह तथा माले विधायक अमरनाथ यादव लोगों को समझाने लगे इस दौरान स्थानीय मुखिया पति धर्मनाथ प्रसाद ने कबीर अंत्येष्टि के तहत ₹3000 मृतक के पिता को दिए तथा बीडीओ ने श्रम विभाग की ओर से दिए जाने वाली सहायता राशि 1 लाख रूपये एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाने वाली 20000 रूपये की राशि देने की घोषणा की तथा लोगों से जाम हटाने की अपील की तब जाकर ग्रामीणों ने जाम को हटाया।बीडीओ ने कहा कि मृतक की पत्नी को स्वच्छता विभाग में नौकरी पर रखा जाएगा।
0 Comments