हसनपुरा(दैनिक सूरज)प्रखंड के लहेजी पंचायत के लहेजी मठिया स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विधालय मे कुव्यवस्था के खिलाफ ग्रामीणों ने शुक्रवार को विधालय का घेराव किया।विधालय परिसर मे स्थानिय ग्रामीणों को देख विधालय के एचएम आगबबुला हो गये और ग्रामीणों से उलझ बैठे।वही ग्रामीण शत्रुघन प्रसाद,विकास ठाकुर साह,हसन रजा,पवन कुमार,श्रीकिशुन चौधरी,नीतू कुमारी आदि सहित दर्जनों ने कहा की विधालय के लचर व्यवस्था होने के कारण पढ़ने आने वाले बच्चों का पठन - पाठन चरमरा गया है।शौचालय को बंद रखा जाता है जिससे विधालय के बच्चे खेत मे जाने को मजबूर है।साथ विधालय के शिक्षिका इंदु कुमार भी खुले मे शौच जाने को विवश है।विधालय का दरवाजा,खिड़की व फर्श की स्थिति काफी दयनीय है।वही ग्रामीणों ने सीधे तौर पर एचएम के खुलाफ जमकर हंगामा किया।कहा की विधालय मे कोई भी शिक्षक समय से नही आते है और न ही मध्याहन भोजन रोस्टर के अनुसार बनाया है।इन सारी लचर व्यवस्था को देख ग्रामीण मे काफी आक्रोश व्याप्त है।
0 Comments