सिसवन सिवान। सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ग्यासपुर पंचायत स्थित निरखापुर खेल ग्राउंड में मंगलवार को ग्यासपुर प्रीमियर लीग का फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया। जिसमें हसनपुरा की टीम ने टारि को 6 विकेट से हराकर मैच को जीत लिया। इसके पहले मैच का विधिवत उद्घाटन जिला पार्षद बृजेश सिंह, अवधेश चौहान,मुखिया दिलीप कुमार साह,पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर सिंह, वीरेंद्र राम बच्चा सिंह, श्याम बिहारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल का शुभ आरंभ किया गया। हसनपुरा की टीम ने टॉस जीत कर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया।टारि की टीम ने पहली पारी खेलते हुए निर्धारित15 ओवर में 5 विकेट गवाकर 216 रन बनाई। वहीं दूसरी पारी खेलते हुए हसनपुरा की टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच सीरीज विशाल कुमार को दिया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल खेल का अंपायरिंग रूपेश कुमार यादव तथा निरंजन कुमार ने की कमेंट्री बॉक्स में सुरेश यादव,विनोद कुमार यादव ,मुटुन कुमार सिह द्वारा शानदार कमेंट्री की गई ।
मौके पर अंजनी कुमार सिंह, मुकुल सुनील सिंह,सहित कई लोग मौजूद रहे।