
दाउदपुर सारण। गुरुवार की रात दाउदपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर बाजार स्थित माँ मोबाईल एसेसिरिज दुकान का ताला गैस कटर से काटकर अज्ञात चोरों ने करीब एक लाख से अधिक रुपये की समान की चोरी कर ली। घटना की जानकारी दुकानदार को अहले सुबह हुई जब किसी ने फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना पाकर दुकानदार जब दुकान पर पहुँचा तो शटर का ताला टूटा हुआ था और अंदर के समान गयाब थे। फिर घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दिया गया जहाँ पुलिस ने पहुँच दुकान में हुई चोरी की जानकारी ली और तफ्तीश में जुट गई। वही घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना के सम्बंध में पिपरहिया गांव निवासी व दुकानदार भूषण कुमार सिंह ने बताया कि रोज की तरह अपनी दुकान शाम में बढ़ा कर घर चला गया था। घटना की जानकारी स्थानीय लोगो द्वारा उन्हें मिली कि आपके दुकान का ताला टुटा हुआ और अंदेशा जताते हुए लोगो ने बताया कि संभवतः चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की खबर सुन दुकान पर पहुँचा तो देखा कि दुकान में रखे एक लैपटॉप,एक टैब,40 कीपैड मोबाईल, रिपेयर के लिए आया ग्राहकों का करीब दस मोबाईल के साथ हेड फोन,ब्लूटूथ एवं अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली है। जिसका अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपये से अधिक है। बताते चले कि छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित दाउदपुर बस स्टैंड के समीप दाउदपुर-दुमदुमा रोड पर एक यह दुकान है। इस संबंध में दुकानदार ने अज्ञात चोरो के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
0 Comments