.
ब्यूरो चीफ अमित कुमार राय
रसूलपुर/सारण.रसूलपुर थाना क्षेत्र के योगिया गाँव निवासी राष्ट्रीय एथलीट व झारखण्ड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक विकास सिंह कि चर्चा फिर से एक बार सुर्खिया बटोर रही है. उन्होंने टेसुवार गांव में निजी छठ घाट बनाने में एग्यारह हजार कि नगद राशि अपने निजी मद से सहयोग स्वरुप दिए है.माना जाता है कि छठ पुजा में आस्था रखने वाले लगभग व्यक्ति के लिए छठ का पर्व बेहद खास होता है। जो पूरे वर्षभर का ऐसा त्योहार माना जाता है जो चारों ओर सूर्य देव कि पुजा अर्चना कि जाती है, धार्मिक ग्रंथों व शास्त्रों में इस दिन से जुड़ी कई मान्यताएं व किंवदंतियां जुड़ी हुई हैं। ऐसे ये विकास सिंह के लिए कोई सहयोग करना नई बात नहीं है, ये अक्सर गरीबो को, छात्रों के खेल खुद, जिम और पुजा पाठ में इनका सहयोग सराहनीय रहता है. विकास सिंह बताते है कि हम भी ग़रीबी को बहुत करीब से देखे है और हमें ऐसा लगता है कि जहां तक हो सके हमें सहयोग करना चाहिए और इस तरह का सहयोग हमें आगे भी करते रहेंगे.
0 Comments