अमनौर(सारण)प्रखण्ड के अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर बाजार निवासी सेवनृवित शिक्षक पशुपति सिंह की आकस्मिक मौत से शिक्षकों में शोक की लहर है ।इनके मृत्यु पर सोमबार को सरस्वती बिद्या मंदिर के प्रांगण में शिक्षकों ने एक शोक सभा आयोजित किया श्रद्धांजलि अर्पित किया ।सभा की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया।इस मौके पर शिक्षकों ने उनके तैल चित्रों पर पुष्पांजलि कर उनके ब्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला ।दो मिनट का मौन रख उनके आत्मा की शांति की कामना किये।बिद्यालय के निदेशक आचार्य सर्वविजय व पूर्व मुखिया बिजय कुमार बिद्यार्थी ने कहा कि पशुपति सिंह एक ऐसा शिक्षक थे जिन्होंने सेवा काल तक ईमानदारी पूर्वक पठन पाठन का कार्य कर बच्चों में शिक्षा की ज्योत जलाई।सेवानिवृत होने का बाद भी निजी बिद्यालयो ने फ्री सेवा देते थे।वे अपने कार्य के प्रति समर्पित लोग थे।इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष शशि शेखर शुक्ला, प्रभात सिंह,पंकज मिश्रा,नीरज शर्मा,विमल सिंह,सतीश राम,सुबोध मंडल,प्रीति कुमारी,पूजा उपाध्याय,पूजा गुप्ता, कुमकुम कुमारी,चाहत कुमारी,रागिनी कुमारी,पुतुल कुमारी,ब्यूटी कुमारी समेत सैकड़ो छात्र मौजूद थे।