माँझी। नव निर्मित माँझी रेलवे स्टेशन के साथ साथ पुराने माँझी रेलवे हाल्ट को बरकरार रखने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को आंदोलन का शंखनाद कर दिया। विरोध दर्ज कराने रेलवे स्टेशन पर पहुँचे आक्रोशित लोगों ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि पुराने माँझी रेलवे स्टेशन को बन्द कर तीन किमी पूरब बनाये गए नए रेलवे स्टेशन को इसी माह उदघाटित किया जा रहा है।
आंदोलित लोगों का कहना था कि यूपी तथा बिहार की सीमा पर स्थित वर्ष 1908 से संचालित प्रसिद्ध संत धरणी दास की जन्मस्थली पर स्थित माँझी रेलवे स्टेशन को बंद किये जाने का रेल प्रशासन तथा सरकार का निर्णय बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
सूचना पाकर पहुंचे लोगों ने कहा कि नए माँझी रेलवे स्टेशन के साथ साथ पुराने माँझी स्टेशन को भी हाल्ट का दर्जा देकर बरकरार रखा जाय। आक्रोशित लोगों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि रेल प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को अनसुना किया गया तो रेलवे स्टेशन परिसर में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। आक्रोशित लोगों में पूर्व जिला पार्षद व भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह समाज रंजन शर्मा सुनील कुमार पाण्डेय नागेन्द्र ठाकुर मैथिली शुक्ला छोटेलाल सोनी राजू सिंह तथा जगमोहन चौहान सहित दर्जनों लोग शामिल थे।