सोनपुर---राम सुन्दर दास पार्क एम.आई.जी. कॉलोनी , लोहियानगर , कंकड़बाग , पटना में राम सुन्दर दास विचार मंच के द्वारा आयोजित स्व ० राम सुन्दर दास , महान समाजवादी नेता व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री का 102 वीं जन्मदिन समारोह राम सुंदर दास विचार मंच के अध्यक्ष किशोर कुमार सिंह के अध्यक्षता में सोमवार को मनाया गया । इस अवसर पर राम सुन्दर दास विचार मंच के अध् यक्ष -सह - प्रदेश जद ( यू ० ) नेता किशोर कुमार सिंह के द्वारा स्वर्गीय दास जी के मूर्ति पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए कहा है कि स्व ० राम सुन्दर दास जी विचार के धनी व्यक्ति थे और वे जीवन के अंतिम क्षण तक आम जनों की सेवा करते रहते थे ।
आम जनों को गाहे - बगाहे गले लगाकर दुख - दर्द को सुनते थे और इसका निराकरण करने का भरसक प्रयास करते थे । स्व 0 दास जी का जीवन हमेशा सादगी से भरा और बहुआयामी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे । स्व ० दास जी अपने विरोधियों को भी गले लगाते थे और उनका सुख दुःख में सहभागी बने रहते थे , जो आज - कल के राजनीतिज्ञों में देखने को नहीं मिलता है । स्व० दास जी कई संस्थानों में अपना योगदान देकर समाज के रचनात्मक कार्य में हमेशा लगे रहते थे । इनके द्वारा अधिस्थापित आज बिहार के कई जिलों में स्कूल एवं कॉलेज चलता है , जो आज भी देखा जा सकता है । बिहार के विकास में स्व 0 दास जी के विचारों को अनुसरण करें तो उनके लिए सही सच्ची श्रद्धांजली होगी । इस शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रामकृपाल यादव , विधायक मुकेश कुमार रौशन , पूर्व विधायक सतीश कुमार , बिहार प्रदेश जनता दल ( यू ० ) के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य संजय कुमार सिंह , स्व ० दास जी के पुत्र बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मृत्युंजय कुमार पुत्रवधु श्रीमती उषा कुमारी ने स्व दास जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित किया । साथ ही उपेन्द्र कुमार सिंह ,जितेन्द्र कुमार , विशाल सिंह , सुरेन्द्र कुमार , योगेन्द्र प्रसाद ,अभय राज , एस . एन . मंडल , लड्डू लाल राय , डॉ ० प्रेम प्रकाश , मंजीत राय , श्याम सुन्दर पासवान , राजकुमार सिंह , नवीन कुमार , शिव कुमार , ब्रज किशोर प्रसाद , प्रिंस कुमार राउत , ललन कुमार एवं कई प्रमुख सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर स्व ० दास जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया । साथ ही इस अवसर पर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच राम सुन्दर दास विचार मंच के द्वारा कम्बल भी वितरण किया गया ।