सोनपुर-- राज्य सरकार अने स्तर से जातीय गणना कराने के साथ ही लोगों की आर्थिक स्थिति का भी अध्ययन करा रही है । इसे विभिन्न जातियों में व्यापक गरीबी और उनकी आर्थिक स्थिति का पता लग पाएगी । इस जातिगत गणना में मकान पर रेड कलर मार्कर से नंबर लिखे जा रहे हैं । इससे गांव और वार्ड में मकानों की संख्या की जानकारी मिलेगी फिर 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जाति आधारित गणना का दूसरा चरण शुरू होगा। इसके तहत प्रगणक घर-घर जाकर लोगों की जाति और आर्थिक स्थिति स्किल आदि के बारे में जानकारी लेंगे । सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के 23 पंचायत में कुल 301 वार्ड में जाति आधारित जनगणना 2022 का कार्य 7 जनवरी से शुरू कर दिया गया है । अधिकारियों ने संबंधित कर्मियों को कहा क्रम टूटे नही , एक भी मकान छूटे नही । इस कड़ाके के ठंड के बीच राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जाति आधारित जनगणना पूरे प्रखंड क्षेत्र में शनिवार से शुरू हो गई । गणना करने को लेकर सभी प्रतिनियुक्ति प्रगणक अपने पर्यवेक्षक के साथ अपने अपने ब्लॉक का सर्वेक्षण करते रविवार को दिखे । चार्ज अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराए गए ब्लॉक का नक्शा और चौहद्दी का कर्मियों ने सबसे पहले भौतिक सत्यापन किया । गणना कर्मी ने बताया कि वर्तमान स्थिति के अनुसार नजरी नक्शा तैयार कर गणना कार्य होगा । गणना को लेकर प्रखंड प्रशासन लगातार मोनेटरिंग कर है । ताकि गणना में एक भी मकान छूटे नही । बीडीओ सोनपुर डॉ सुदर्शन कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 578 प्रगण्क ,106 पर्यवेक्षक , 11फील्ड ट्रेनर कार्यरत है ।