सोनपु
नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को प्राईवेट स्कूल महमूदचक सोनपुर के प्रांगण में किया गया । खेल का आरंभ प्रथम में बैडमिंटन का प्रतियोगिता का शुभारंभ पीआर कॉलेज के प्रोफेसर अशोक प्रसाद यादव व मुकेश रौशन रुद्रा ,नेहरू युवा केंद्र के सतनारायण प्रसाद यादव ,शारीरिक शिक्षक दीपक कुमार सिंह के संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया । जिसमें प्रथम मुकाबला डी एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल महमूद चक बनाम मां सरस्वती बैडमिंटन क्लब के बीच खेला गया जिसमें डी एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र विजेता घोषित हुआ। दूसरा मुकाबला रुद्रा बैडमिंटन क्लब रसूलपुर बनाम हसनपुर बैडमिंटन क्लब के बीच खेला गया जिसमें हसनपुर बैडमिंटन क्लब विजेता घोषित हुआ । इन दोनों विजेता टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें डी एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल महमूद चक विजेता घोषित हुआ । वॉलीबॉल का प्रतियोगिता रुद्रा वॉलीबॉल क्लब रसूलपुर वर्सेस सोनपुर शाहपुर के बीच खेला गया जिसका परिणाम 20 -27 से रुद्रा वॉलीबॉल क्लब विजेता घोषित हुआ । दूसरा लीग मैच डी एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल महमूद चक वर्सेस पोस्ट ऑफिस के बीच खेला गया जिसमें से पोस्ट ऑफिस टीम विजेता घोषित हुआ । फाइनल मुकाबला में रुद्रा वालीबॉल क्लब बनाम पोस्ट ऑफिस वॉलीबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें पोस्ट ऑफिस विजेता घोषित हुआ । कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें 4 टीमें हिस्सा लिया जिसमें से प्रथम मुकाबला डी एस पब्लिक स्कूल सोनपुर बनाम त्रिशूल कबड्डी एकेडमी गोपालपुर के बीच खेला गया जिसमें डी एन पब्लिक स्कूल को विजेता घोषित किया गया दूसरा लीग मैच डी एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल महमूद चक व मां सरस्वती कबड्डी क्लब के बीच खेला गया जिसमें डी एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल को विजेता घोषित किया गया उसके बाद फाइनल मुकाबले में डी एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल महमूद चक बनाम डी एन पब्लिक स्कूल सोनपुर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया है । इस काटे के टक्कर फाइनल मुकाबले में डी एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल महमूदचक व डी एन पब्लिक स्कूल सोनपुर को पराजित कर चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया । सभी विजेता प्रतिभागी को सभी अतिथियों के द्वारा कप मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । निर्णायक के रूप में आदित्य कुमार सिंह ,रोहित रौशन, चंदन यादव, सतीश यादव, वैभव कुमार आदि खेल प्रेमी मौजूद थे । ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता के देखने के लिए दूरदराज से सैकड़ो लोग की संख्या में आए थे । कार्यक्रम के देख रेख मुख्य रूप से आदित्य कुमार, चंदन यादव ,रोहित रौशन के द्वारा किया गया ।