
डीजे ,अश्लील गीत बजाने व रामनवमी के दिन घातक हथियार प्रदर्शन करने वाले को खैर नही --ओपी प्रभारी विश्वमोहन राम
सोनपुर--पहलेजा घाट ओपी परिसर में रामनवमी ,नवरात्रि एवं छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार के हुई। इस बैठक में बड़ी संख्या में ओपी क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया ।बैठक को संबोधित करते हुए ओपी प्रभारी विश्वमोहन राम ने कहा कि आप सभी शांति एवं सौहार्द पूर्ण वतावरण में इन तीनों पर्वों को मनाए | इस पर्व के दौरान किसी की धार्मिक भावना को ठेस ना पहुंचे ,इसका पूरा ध्यान रखें |उन्होंने कहा कि इस पर्व को लेकर असमाजिक तत्वों एवं शराब माफियाओं,शराब बिक्रेताओं ,शराब पीने वाले पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी |आप लोगों से भी अपील है कि पर्व के दौरान अशांति फैलाने वाले लोगों पर आप लोग करीब से नजर रखें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की मदद करें। ओपी प्रभारी ने यह भी कहा कि इन तीनों पर्वों के अवसर पर डीजे के उपयोग पर पूर्ण पाबंदी रहेगी । अश्लील गीतों एवं जुलूस के दौरान हथियार प्रदर्शन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।छठ पर्व के दौरान पुलिस गंगा नदी में गश्त लगायेगी ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। रामनवमी के दिन हर चौक चौराहों पर पुलिस हर असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह से कड़ी नजर रखेगी साथ ही सोशल मीडिया पर चलने वाले कोई भी विवादित शव्दों या फोटो को आगे फॉरवर्ड नहीं करेंगे वरना ऐसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाए । सभी धर्म के लोगों को अलग-अलग पर्व को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में एक दूसरे के सहयोग कर पर्व को मनाए । इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी समाजसेवी हरेन्द्र कुमार, रमाकांत महतो,प्रियदर्शनी कुमार ,ओमप्रकाश पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments