सद्गुरु कबीर वार्षिक संत समागम आंदर सिवान। आंदर प्रखंड के आंदर बाजार में सद्गुरु कबीर वार्षिक संत समागम का आयोजन किया गया। जिसमें देश के कोने-कोने से पहुंचे संतो द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने अपने विचारों को प्रकट किया गया। बताते चलें कि कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में पहुंचे कबीरदास के अनुयायियों द्वारा सद्गुरु कबीर साहेब के बताए हुए पद चिन्हों पर चलने की बातें कही गई। कार्यक्रम में पहुंचे साहिब दरबार के पीठाधीपति देवेंद्र सिंह उर्फ बबुआ जी सरकार द्वारा सद्गुरु कबीर साहेब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए यह बताया गया कि सद्गुरु कबीर साहेब द्वारा हमेशा लोगों को सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।अगर आज भी कोई सद्गुरु कबीर साहेब के बताए हुए मार्ग पर चलता है तो निश्चित उसके जीवन में आने वाली सारी बधाई खत्म हो जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में सद्गुरु कबीर साहेब के अनुयाई उपस्थित रहे।