सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर पंचायत के निरखा पुर गाव स्थिति हनुमान मंदिर के समीप होने वाले यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। इस कलशयात्रा में पीला वस्त्र धारी माथे पर कलश लिए सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया। पूरे जगत के कल्याण के लिए आयोजित इस राम कथा को लेकर निकाली गई कलशयात्रा संकट मोचन मंदिर स्थान से पंचायत के विभिन्न गाँवों से गुजरती हुई जई छपरा घाट पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद जल भरी कर वापस संकट मोचन मंदिर परिसर पहुंची।
कलशयात्रा आचार्य जगत नारायण दास , की अगुवाई में यजमान धर्मात्मा सिंह, और धर्मपत्नी माधुरी देवी ,डॉ0 संजीव कुमार सिंह (छोटू जी ) श्रवण कुमार, मुन्ना यादव, अंजनी सिंह, सुभानारायण सिंह, दीपक सिंह, प्रशांत सिंह, आत्मा सिंह, विशाल सिंह, रजनीश सिंह,जीतू कुमार, हाथों में कलश लेकर राम नाम और जयघोस का जयकारा लगाते हुए सबसे आगे चल रहे थें। कलशयात्रा में बैड बाजा घोडे हाथी के साथ और राम नाम की जयकार से माहौल भक्तिमय हो गया।