सोनपुर । बिहार जाति आधारित जनगणना के द्वितीय चरण के कार्यों के निरीक्षण के लिए सोनपुर बीडीओ डॉक्टर सुदर्शन कुमार ने कसमर,सैदपुर ,शाहपुर दियारा में पहुँच कर पंचायत में कार्य कर रहे प्रगणकों के कार्यों को निरीक्षण किया । जहां उन्होंने घर और परिवारों की संख्या, मुखिया ,परिवार की सदस्यों की संख्या सिर्फ संख्यात्मक विवरण लेने एवं सब प्रकार की सामाजिक, आर्थिक और जाति की जानकारी लेने की जानकारी हासिल करने के लिए उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिए साथ ही सब प्रकार के सामाजिक ,आर्थिक और जाति की जानकारी हासिल कर बिहार जाति आधारित सर्वेक्षण प्रबंधन प्रणाली मोबाइल ऐप एवं पोर्टल बिहार जाति आधारित गणना विकल्प एवं पूर्व बिहार जाति आधारित गणना जाति सूची और विकल्प आदि के किए जा रहे कार्यों की जानकारी ओपलोड करने के अलावा द्वितीय चरण के जाति आधारित सर्वेक्षण की प्रक्रिया में होने वाली तकनीकी बारीकी से कार्यो को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की नसीहत दी । उन्होनो उपस्थित कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कुछ बिंदुओं पर पूरी तरह से आश्वस्त हो लेने के पश्चात ही डाटा एंट्री किया जाए । उन्होंने कहा कि गणना कर्मी अपने-अपने गणना ब्लॉक में हर घर में जाएंगे और जानकारी प्राप्त करेंगे और जो उनका डाटा है उसको डाटा एंट्री करेंगे । सरकार के निर्देश के अनुसार पूरी शुद्धता और गुणवत्ता के साथ गणना संपन्न करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने यह भी बताया कि गणना ब्लॉक में जितने घर है उन घरों की नंबरिंग से मिलान कर और परिवार की संख्या ,मकान की संख्या, उसके बाद परिवार के जो मुखिया है उनका नाम एवं परिवार के सदस्यों की संख्या । एक मकान के नंबर दिया गया है उससे मिलान करना है । पूरी शुद्धता और गुणवत्ता के साथ कार्य की जा रही है । उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना कार्य मे लापरवाही बरतने वाले किसी भी कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा । उन्होंने जाति गणना का निरीक्षण मैं लगे गणना कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए । उन्होंने यह भी बताया कि सोनपुर प्रखंड के 23 पंचायत के सभी पंचायतों में जाति आधारित गणना का कार्य चल रहा है । हर पंचायतों में निरीक्षण करना है ।