
माचिस के तिल्ली जलाकर इधर-उधर ना फेंके, खाना बनाते वक्त विशेष रखे सावधानी
सोनपुर । सोनपुर प्रखंड क्षेत्र में अगलगी की घटनाएं बढ़ रही है । ऐसे में लोगों को आग से बचाव करने के लिए विशेष सावधानी व सुरक्षा की जरूरत है। जिससे अगलगी जैसी घटनाएं पर अंकुश लग सके । ऐसे में कहा जाए तो अगलगी की घटनाएं खासकर अप्रैल,मई माह में खूब होती है ।जिससे लाखों लाख रुपए की क्षति होती है । जानमाल की क्षति होती है। इसे बचाव के लिए थोड़ी सी सावधानी व सतर्क रहने की जरूरत है । उक्त बात की जानकारी देते हुए पहलेजा ओपी प्रभारी विश्वमोहन राम ने बुधवार को आम जनता से आग्रह करते हुए कहा कि आपकी थोड़ी सी चूक के कारण बड़ी हादसा या घर की फसलें की क्षति सहित अन्य प्रकार की क्षति हो सकती है। ऐसे में आप खुद स्वयं सतर्क रहें और सावधानी रखें साथ-साथ अन्य लोगों को भी सावधानी रहने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि 2 माह अगर लोग सावधानी और सतर्क रहे तो बड़ी हादसा होने से बचा जा सकता है। जैसे खाना बनाते वक्त सावधानी रखनी है । आगे का फैलाव ना हो साथ ही खाना बनाते वक्त सूती कपड़े का पहने, पानी हर वक्त पर्याप्त मात्रा में खाना बनाते स्थलों पर रखें ।गैस सिलेंडर से खाना बनाते वक्त जरूर सावधानी व सतर्क रहें साथ गैस सिलेंडर से खाना बनाने के बाद रेगुलेटर ऑफ कर दे इसके अलावा खेतों में जाते हैं तो वहां पर सिगरेट ,बीड़ी का सेवन ना करें । ट्रांसफार्मर खेत में है तो उस जगह पर जमीनों को नरमी रखें । फसलों को ट्रांसफार्मर के आसपास कुछ दूरी बनाकर रखें कहीं भी माचिस की तीली जला कर इधर उधर नहीं फेंके जिससे किसी प्रकार की चिंगारी या ट्रांसफार्मर से निकलती चिंगारी से फसल की बर्बादी ना हो । इससे बचाव रखें अगर किसी प्रकार के अगलगी जैसी घटना हो तो तुरंत नजदीकी थाना या अग्निशमन विभाग नंबर 7485806108,7485806109 पर सूचना दे या 112 पर इसकी सूचना दें । सोनपुर थाना 94 318 22431, नयागांव थाना 94 318 22422, पहलेजा ओपी 6204220967 पर सूचना दे सकते है जिससे घटना होने के बाद तत्परता के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा सके एवं जानमाल की क्षति कम होने की संभावना हो सके ।
0 Comments