नगरा।खैरा थाना परिसर में रविवार को क्राइम कंट्रोल को लेकर एएसआई सुनील कुमार की उपस्थिति में चौकीदार परेड का आयोजन किया गया।जिसमें थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार शामिल हुए।चौकीदारों को श्री कुमार के द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्दश देते हुए कहा गया कि क्राइम कंट्रोल में चौकीदारों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।चौकीदार सजग रहे तो कोई भी आपराधिक घटना नहीं हो सकती। उन्होंने चौकीदारों से कहा कि आप लोग अपने अपने क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में सक्षम है।इस अवसर पर गीता देवी,धीरज कुमार ,धर्मेंद्र कुमार,प्रमोद कुमार,अर्जुन मांझी, शत्रुघ्न यादव,पिंटू सहित अन्य मौजूद थे।