।एक युवक इस बिषैले सर्प को अजगर समझकर रखा हुआ था। अमनौर(सारण )प्रखण्ड के धर्मपुरजाफर पंचायत स्थित सर्वोदय मेला के निकट गांव में रसेलवाईपर सर्प एक चूजा को पकड़े कुंडी मार बैठा था।सर्प निकलने की बात सुन दर्जनों लोग लाठी डांटे लेकर मारने के लिए खड़े हो गए,तभी इसी गांव के कृष्ण कुमार राउत नामक एक युवक अजगर सर्प समझकर पकड़ लिया तथा तोता पालने वाला पिजड़े में तीन दिनों से रखा हुआ था।उसे दूध व चूहा पकड़कर खिलाता था।लेकिन इस सर्प से बिल्कुल अनजान था। उसे यह पता नही की जो सर्प पकड़ा हुआ था व रसेलवाईपर है।यह सर्प भारत का सबसे जहरीला साप माना जाता है।
इस सर्प में डॉक्टर के अनुसार होमोटॉक्सिन नामक जहर पाया जाता है जो शरीर मे प्रवेश होते ही खून को थक्का बना देता है।इंटरनल ब्लीडिंग होने लगती है।तेज दर्द उठता है।दिमाग हेमरेज हो जाता है और आदमी पल भर में दम तोड़ देता है।यह सर्प दक्षिण एशिया में ज्यादा पाया जाता है।शरीर फुलाकर सिटी जैसा आवाज निकालता है।वन विभाग को सूचना मिलते ही उप परिसर पदाधिकारी राकेश कुमार,लक्ष्मण मांझी,गार्ड जगलाल राम पहुँच सर्प को रेसीयू किया।