छपरा सारण। परमात्मा और संत में कोई अंतर नहीं होता यह बातें अनुराग शास्त्री द्वारा छपरा के पिरारी अशोक नगर में आयोजित सद्गुरु कबीर वार्षिक संत समागम कार्यक्रम के दौरान कहीं गई। आपको बताते चलें कि इस कार्यक्रम का आयोजन पिरारी गांव निवासी मनन सिंह द्वारा कराया गया था।
जिसमें दर्जनों की संख्या में कबीर साहब को मानने वाले उनके अनुयाई इस कार्यक्रम में भाग लिए।
कार्यक्रम के दौरान अपने अपने मंतव्य के अनुसार लोगों ने कबीर साहब के बारे में अपने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे साहिब दरबार के पीठाधीपति पूज्य सरकार जी द्वारा कबीर साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि कबीर साहब ने सभी धर्मों का सम्मान किया तथा कबीर साहब धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति थे वह हमेशा लोगों को सही रास्ते पर चलने को लेकर उपदेश दिया करते थे आज कबीर साहब के बताए हुए रास्ते पर चल कर कई लोगों का जीवन सफल हो गया है कबीर साहब के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही आत्मा से परमात्मा का मिलन हो सकता है।