सिसवन (सिवान): प्रखण्ड चैनपुर बाजार स्थित संचालित अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ सोमवार को गहन छापेमारी की गई।छापेमारी टीम का नेतृत्व बीडीओ सुरज कुमार सिंह,सीओ सतीश कुमार, रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार ने किया।इस दौरान अवैध अल्ट्रासाउंड संचालकों में हड़कंप मच गया।कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया।छापेमारी में चैनपुर स्थित भारत अल्ट्रासाउंड और ओम साई के संचालक अपने अपने सेंटर में ताला बंद कर फरार हो गये थे।जिसे प्रशासन ने सील कर दिया।छापेमारी के दौरान चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव,सिसवन थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज सहित पुलिस बल के साथ मौजुद थे। ।