सोनपुर । सोनपुर रेल मंडल द्वारा यात्रियों को परेशानी मुक्त, आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए लोकल, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ स्पेशल ट्रेनों में लगातार टिकट चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में सोनपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में सोनपुर मंडल के सोनपुर, हाजीपुर ,मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, खगड़िया सहित विभिन्न रेल खंडों में दिनांक 29/5/23 को मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। मेगा टिकट चेकिंग के दौरान बिना टिकट और अनियमित टिकटों पर यात्रा करने वालों कुल 5677 यात्री पकड़े गए, जिनसे दंड स्वरूप 40 लाख 27 हजार 930 रुपए वसूले गए।सोनपुर मंडल यात्रियों से अपील करती है कि वे हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।