सोनपुर । बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण के सहयोग से चल रहे संबलपुर बाबा घाट में 12 दिवसीय दुतीय बैच के तैराकी प्रशिक्षण के सफल प्रशिक्षणार्थियों को सोनपुर सीओ विश्वजीत सिंह ने सभी बच्चों को मेमन्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर शनिवार को पुरुस्कृत किया । इस तरह के प्रशिक्षण में प्रथम स्थान अमरेश कुमार ,द्वितीय स्थान छोटन कुमार ,तृतीय स्थान राहुल कुमार सहित कन्हैया विक्की ,अभिषेक ,अमृतराय सचिन कुमार ,छोटू कुमार ,विक्की कुमार ,हिमांशु ,रोहित सहित 30 प्रशिक्षणार्थी बच्चों ने तैराकी का प्रशिक्षण ग्रहण किया। इस मौके पर सीओ विश्वजीत सिंह ने कहा है कि हर लोगों को तैराकी का प्रशिक्षण लेनी चाहिए। जिससे आपात स्थिति में जलकीड़ा में स्वयं बचने और दूसरों को भी बचाने की कोशिश करनी चाहिए । तैराकी काफी महत्वपूर्ण वैसे लोगों को होती है जो गंगा के किनारे बसे हुए लोग हैं ,वैसे लोगों को काफी जरूरी होती है ।

तैराकी के प्रवेशक उपेंद्र कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण में 7 मास्टर ट्रेनर द्वारा 30 बच्चों को 12 दिनों में तैराकी का प्रशिक्षण दिया गया है साथ ही डूबने के बाद उसे डूबे हुए व्यक्ति को कैसे बचाया जाए । डूबे हुए व्यक्ति की किस -किस तरह के उपचार करना चाहिए उन्हें सुरक्षा,सुविधा अन्य स्थिति उत्पन्न होने पर डॉक्टर द्वारा इलाज कराने संबंधित विस्तृत जानकारी दिया गया । मास्टर ट्रैनर गुड्डू कुमार ने बताया कि सबलपुर बाबा घाट के बाद हरिहरनाथ कालीघाट, गंगाजल ,पहलेजा घाट सहित अन्य गंगा के किनारे बसे लोगों को एवं आसपास के बच्चों को प्रशिक्षण तैराकी की दी जाएगी । इस मौके पर उपस्थित रहे मस्टर ट्रेनर गुडडू कुमार , चंदन कुमार, सोनू कुमार, चुनचुन कुमार ,राणा रत्नेश सिंह, राजकुमार ,रोशन कुमार,टुन्नू ,राजा उपस्थित रहे ।
0 Comments