सोनपुर । गंगा दशहरा के अवसर पर पहलेजा घाट दक्षिण वाहिनी गंगा नदी स्थित मां गंगा के प्राण प्रतिष्ठा होने के उपरांत संध्याकालीन मां गंगा का भव्य आरती का आयोजन किया गया । सात दिवसीय गंगा प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह सह श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तहत किया गया । इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही । बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागवत गीता का ज्ञान को सुना । विद्वान पुरोहितों द्वारा विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगा आरती का आयोजन संपन्न किया गया। वैदिक मंत्रोच्चरण और शंख ध्वनि से पूरा वातावरण पवित्रमय हो गया ।।इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां गंगा की जयकारे लगाई ।गंगा दशहरा के पावन पर्व पर राज्य के कोने-कोने से दक्षिण वाहिनी गंगा नदी स्थलों पर मंगलवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में डुबकी लगाई और भक्त जनों ने अपने परिवार के सुख शांति के लिए मां गंगा से आराधना किया तो कई भक्तों ने मन्नत उतारने के ख्याल से गंगा तट पर मुरन एवं सतनारायण पूजन के अलावा मां गंगा की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की । इस महा आरती में काफी संख्या में महिलाओं की भीड़ जुटी रही ।श्रद्धालुओं ने मां गंगा की आरती एवं मां गंगा की भजन कीर्तन भागवत कथा को सुनकर अपने आपको धन्य- धन्य हुई । वही पूजा समितियों द्वारा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कष्ट ना हो इसके लेकर पूरी व्यवस्था किए हुए था । स्थानीय प्रशासन भी पूरी चाक चौबंद व्यवस्था में था जिससे किसी प्रकार की कोई श्रद्धालु को कठिनाई न हो इसके लेकर पुलिस बल को जगह -जगह पर तैनाती किया गया था।