सिसवन(सिवान):
मुहर्रम को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक मे सिओ सतीश कुमार ,पीएसआई कृष्ण कुमार शुक्ला के साथ सदस्यों ने भाग लिया। सीओ ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है। किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें। थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने आपसी सद्भाव के साथ संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। मुहर्रम को लेकर चिन्हित जगहों पर गश्ती की जाएगी। बैठक में वली मोहम्मद, कुतुबुद्दीन अंसारी, जैनुल आब्दीन, शमीम अहमद, न्याजुदीन अहमद,परमात्मा यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।