सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर सावन के शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इस संबंध में शुक्रवार को सिसवन अंचलाधिकारी सतीश कुमार द्वारा जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि सावन की शिवरात्रि को देखते हुए श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ इकट्ठा होने का अनुमान है इस को लेकर प्रशासन द्वारा जगह-जगह मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है वहीं भारी सुरक्षा बल भी जगह-जगह तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की परेशानी श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में ना हो।