सोनपुर । सावन मास में सोनपुर के पावन भूमि पहलेजाघाट में राज्य के कोने-कोने से शिवभक्त पहुंचकर दक्षिण वाहिनी गंगा नदी में स्नान करने के बाद विधि विधान के साथ गंगाजल लेकर शिव भक्तों ने बोल बम हर हर महादेव जय घोष करते हुए जय शिव के नारे के साथ बच्चे ,बूढ़े, नौजवान ,महिलाएं पुरुष सभी बोल बम बोल बम के नारों के साथ गेरुआ रंग में रंग कांवरियों का जत्था पैदल 65 किलोमीटर दूर बाबा गरीब नाथ के दरबार में पहुंचने के लिए दूसरी सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए शुक्रवार के दिन सभी कांवरियों ने भारी संख्या में हरिहरनाथ पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक करते हुए पुराने गंडक पुल से होते हुए नाचते गाते कांवरियों का जत्था बोल बम के नारे लगाते हुए पूरे माहौल को भक्तिमय बनाते हुए गुजर रहे थे साथ ही जगह-जगह पर साउंड और डीजे की धुन द्वारा भक्ति संगीत के माहौल बनाते हुए मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान कर रहे थे । जहां बोल बम कांवरियों के लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से चाक चौबंद व्यवस्था की हुई थी जिसे किसी भी प्रकार के कांवरियों को कठिनाई न हो । इस पर विशेष व्यवस्था रखी गई थी । जगह-जगह पर लाइट की व्यवस्था ,स्वास्थ्य कैम्प की व्यवस्था, पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी । वहीं दूसरी ओर कावड़ यात्रा को देखने के लिए सड़कों के किनारे लोगों को काफी भीड़ देखी गयी । कांवरियों को हौसला बढ़ाने के लिए लोगों ने बोल बम का नारा है ,बाबा एक सहारा है बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है ,नारे के साथ कांवरियों का हौसला बढ़ाते रहे श्रद्धालु । पहलेजा घाट दक्षिण वाहिनी गंगा नदी स्थल सहित अन्य स्थलों पर सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, एडिशनल एसपी अंजनी कुमार सिंह के नैतृत्व में सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन ,पहलेजा ओपी प्रभारी विश्व मोहन राम, हरिहरनाथ ओपी प्रभारी कुंदन तिवारी ने अपने पुलिस बलों के सहयोग से गलत मानसिकता के लोगों पर कड़ी नजर रखे हुए था जिससे किसी प्रकार के कांवरिया का कष्ट ना हो साथ ही किसी प्रकार की अप्रिय घटना हो इस पर कड़ी नजर रखे हुए थे। प्रशासन द्वारा पहलेजा घाट और हरिहरनाथ स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है । हरिहर नाथ मंदिर के पुजारी शुशील चन्द्र शास्त्री व पवन शास्त्री ने बताया कि सावन मास शंकर का सबसे प्रिय माह है । भगवान शंकर का स्वरूप प्रकृति के कण-कण में व्याप्त है । भगवान शिव पर जल अर्पण करने से विचारों में निर्मलता आती है और आत्मा शुद्ध होती है । आत्मा सिद्धि से व्यक्ति का विकास होता है ।