, सोनपुर । बोल बम के नारा बा,बाबा एक सहारा बा, मोर भंगिया के मनाई दे वो भैरों नाथ और का लेके शिव के मनाइब हो,शिव मानत नाही सहित कई शिव भजन गीत की प्रस्तुति जब सोनपुर के मिर्जापुर भरपुरा के युवा गायक गोविन्द वल्लभ ने की तो सुल्तानगंज के नमामि घाट पर बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेने पहुंचें कांवरियां झूमने एवं नाचने लगे बिहार के सुप्रसिद्ध दुगम संगीत एवं लोक गीत गायक गोविन्द वल्लभ ने शिव भजन,देवी गीत एवं श्री रामचरित मानस के दोहे की प्रस्तुति की तो पंडाल में हजारों की संख्या में बैठे दर्शकों की तालियों की गूंज एक साथ सुनाई दे रही थी।अपने कार्यक्रम के दौरान गोविन्द ने शिव भजन मोर भंगिया के मनाई द ये भैरों नाथ,बोल बम के नारा बा,इहे एक सहारा बा,देवी गीत निमिया के डार मइया डालेली झुलुआ की झूली झूली ना,का लेके शिव के मनाइब हो शिव मानत नाही और श्री राम चरित मानस के दोहे मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सो दशरथ अजिर बिहारी की प्रस्तुति कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इनके साथ की बोर्ड पर सुरजीत कुमार,पैड पर पिंटू कुमार एवं नाल पर दिनेश कुमार ने संगत कर कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की।वही बिहार के जाने माने उदघोषक शैलेश कुमार एवं प्रेरणा के उत्कृष्ट मंच संचालन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।गायक गोविन्द वल्लभ के अलावे दानापुर से आए आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के लब्ध प्रतिष्ठित गायक सुरेंद्र प्रसाद, पटना के युवा सुगम संगीत गायक संजीव यशस्वी का कार्यक्रम भी काफी लाजवाब रहा। वही अंत में जानी मानी लोकगीत गायिका अनुपमा यादव ने अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं का भरपूर मनोरंजन किया।कार्यक्रम देखने के लिए देर रात तक नमामि गंगे घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमी रही।