बीडीओ ने डब्ल्यू पीओ का किया निरीक्षण, कचड़ा देख भड़के संसू,सिसवन(सिवान): प्रखंड मुख्यालय के पीछे बने भागर पंचायत के कचरा प्रबंधन प्रोसेसिंग यूनिट का मंगलवार को बीडीओ सुरज कुमार सिंह ने निरीक्षण किया ।इस दौरान प्रोसेसिंग यूनिट में इधर उधर फैले कचड़ा को देखकर बीडीओ भड़क गए, इसके बाद उन्होंने पंचायत में कचरा प्रबंधन के कार्य में लगे कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। बीडीओ ने उपस्थित कर्मियों को साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए तथा आगे से इस पर ध्यान रखने की सलाह दी।मौके पर पीओ सुबोध कुमार सिंह मौजूद थे।