बीडीओ ने डब्ल्यू पीओ का किया निरीक्षण, कचड़ा देख भड़के
संसू,सिसवन(सिवान):
प्रखंड मुख्यालय के पीछे बने भागर पंचायत के कचरा प्रबंधन प्रोसेसिंग यूनिट का मंगलवार को बीडीओ सुरज कुमार सिंह ने निरीक्षण किया ।इस दौरान प्रोसेसिंग यूनिट में इधर उधर फैले कचड़ा को देखकर बीडीओ भड़क गए, इसके बाद उन्होंने पंचायत में कचरा प्रबंधन के कार्य में लगे कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। बीडीओ ने उपस्थित कर्मियों को साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए तथा आगे से इस पर ध्यान रखने की सलाह दी।मौके पर पीओ सुबोध कुमार सिंह मौजूद थे।
हत्या मामले में महिला आरोपी गिरफ्तार
सिसवन थाना क्षेत्र के मोरवन गांव में पार्वती देवी हत्या मामले में घटना के आरोपी एक महिला को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया इस संबंध में सिसवन थाना पुलिस द्वारा जानकारी दी गई।सिसवन थाना पुलिस द्वारा बताया गया कि मोरवन गांव में पार्वती देवी हत्या मामले में प्राथमिक की दर्ज की गई है वहीं प्राथमिक की दर्ज करने के बाद घटना के आरोपी एक महिला को गिरफ्तार किया गया जिसे सिवान जेल भेज दिया गया।
विकास मित्रों द्वारा बताया गया सरकार द्वारा चलने वाले योजनाओं के विषय में
हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत के दलित बस्ती में विकास मित्रों द्वारा सरकार द्वारा चलने वाला विभिन्न योजनाओं के विषय में महिलाओं को जानकारी दी गई। वहीं विकास मित्रों द्वारा सरकार द्वारा चलने वाले योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए सभी घर के बच्चों को स्कूल भेजने तथा शिक्षा पर सरकार द्वारा मिलने वाले सुविधाओं के विषय में भी महिलाओं को जानकारी दी गई।
नाले का गंदा पानी सड़क पर बहता देख पत्रकार ने किया लोक शिकायत
रघुनाथपुर बाजार के मुख्य सड़क (मांझी गुठनी) पथ पर प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने से लेकर पेट्रोल पंप तक नाला में कचड़ा भर गया है जिसकी सफाई अत्यंत ही जरूरी है।नाले की सफाई नही होने से नाले का गंदा पानी सड़क पर बीते कई महीनो से बह रहा है.लेकिन अपने आप को सामाजिक कार्यकर्ता कहलाने वालो को इससे कोई लेना देना नही है। अंत में पत्रकार एवं बाजार निवासी दुकानदार प्रसेनजीत चौरसिया ने ऑन लाइन लोक शिकायत दर्ज कराई है जिसकी सुनवाई 25 अक्टूबर को होनी है।
0 Comments