सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सोमवार को अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के देखरेख में दशहरा पूजा को लेकर स्थापित की गई मूर्तियों का विसर्जन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सिसवन,ग्यासपुर, शाईपुर, जई छपरा सहित प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर सोमवार को गाजे बाजे के साथ मूर्तियों का विसर्जन शांतिपूर्वक तरीके से प्रशासन के सहयोग से पूजा समितियां द्वारा किया गया।
सिसवन सिवान। सिसवन प्रखंड के सिसवन में कृषि विभाग द्वारा किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने को लेकर जानकारी दी गई कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को बताया गया कि आधुनिक तरीके से खेती करने से किसानों को कई तरह के लाभ मिल सकते हैं तथा किसानों को उन लाभ को लेने के लिए क्या-क्या करने होंगे।

हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित संवाद कक्ष में सोमवार को प्रखंड प्रमुख रुबी खातुन की अध्यक्षता में व बीडीओ राजेश्वर राम तथा बीपीआरओ शालू कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। वही बैठक में जनप्रतिनिधि के जगह प्रतिनिधि के पहुंचने पर बीपीआरओ ने खेद प्रकट किया। कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काफी सजग है। बावजूद बैठक में किसी के बेटा, भाई तो किसी के देवर उपस्थित है। जो काफी निंदनीय है। वही बैठक में गत बैठक की संपुष्टि, ग्राम सभा से प्राप्त योजनाओं का अनुमोदन,15वीं वित्त आयोग से मद से निर्मित, अधूरे कार्य को पूर्ण करने, आंगनबाड़ी, खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बिजली, मनरेगा, धान अधिप्राप्ति, लोहिया स्वच्छता, वित्तीय वर्ष 2023-24 में कराई जाने वाली विभिन्न मदों की योजनाओं का चयन व अनुमोदन आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। हालांकि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही गहमा-गहमी का माहौल देखा गया। इस दौरान मुखिया व पंचायत समिति के सदस्य ने मनरेगा कार्य संचालन के लिए भीड़ गए। जबकि क्षेत्र के संबंधित मुखियाओं ने बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की। कहा कि जेई साहब फोन नही उठाते है। अगर कोई घटना होती है, तो उसका जवाबदेही कौन होगा। इस दौरान बीडीओ श्री राम ने वृद्धजन पेंशन, राशनकार्ड, विधवा पेंशन सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

हसनपुरा सिवान। हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चलने वाले सरकारी स्कूलों की जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा की गई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जांच के दौरान बच्चों के पठन-पाठन एवं बच्चों को मिलने वाले मध्यान भोजन के विषय में जानकारी ली गई वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा देने एवं समय पर स्कूल आने को लेकर शिक्षकों को कहा गया।
0 Comments