रघुनाथपुर के रघुनाथपुर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के धनुष से निकले तीर से धू धू कर जल उठा रावण।
असत्य पर सत्य के विजय के तौर पर विजयादशमी को मनाए जाने वाले रावण बध पुतला दहन का कार्यक्रम रघुनाथपुर में पहली बार विजयदशमी महोत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया था।
30 फुट ऊंचे बने रावण को पहली बार जलता देख दर्शक खूब आनंदित थे।सीओ श्री निखिल,थानाध्यक्ष तनवीर आलम सहित प्रशासन की पूरी टीम ने विधि व्यवस्था को मेंटेन रखा।

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के अमवारी गांव से विजयादशमी के दिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में विशाल जुलुस "नवयुवक दुर्गा पूजा सेवा समिति" द्वारा निकाला गया.जुलुस में
दर्जनों झांकियां देखकर दर्शक गदगद हो गए।जुलुस में पौराणिक,सामाजिक,राष्ट्र से जुड़ी झांकियां अद्भुत रही।चकरी बाजार से लेकर अमवारी मोड़ तक सड़क के दोनो किनारे खड़े होकर हजारों दर्शको ने शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस को देखा और आनंद उठाया।बताते चले की अमवारी जुलूस बीते 23 वर्षो से आयोजित होता है। स्थानीय अंचलाधिकारी श्री निखिल,थानाध्यक्ष तनवीर आलम सहित प्रशासन की समस्त टीम मौजूद रहकर जुलूस को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराया।
0 Comments