सिसवन सीवान। सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिसवन अंचलाधिकारी तथा सिसवन थाना अध्यक्ष द्वारा शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण नाव के द्वारा किया गया।बताते चले की जईछपरा,साँईपुर निरखापुर,भागर सहित सरयू नदी के तट पर होने वाले छठ व्रत को देखते हुए घाटों का निरीक्षण नाव के माध्यम से अधिकारियों द्वारा किया गया।
सिसवन सीवान। सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में बीएलओ के साथ बैठक की गई।बैठक के दौरान उन्होंने मतदाता सूची में महिलाओं के नाम जोड़ने एवं जिन लोगों की मृत्यु हो गई है उन लोगों के नाम हटाने सहित जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो गई है उनके नाम जोड़ने को लेकर कहा। बताते चले कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची के कार्य काफी तेजी से सरकार द्वारा कराया जा रहे हैं।
हसनपुरा सिवान। हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर दो लोगों द्वारा आवेदन दिया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया है।
हसनपुरा सिवान।हसनपुरा के बीआरसी में नव नियुक्त शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण। बताते चले की हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के हसनपुरा के बीआरसी में नव नियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।गौरतलब हो की बिहार सरकार द्वारा नए शिक्षकों की बहाली की गई है जिन्हें प्रखंड के बीआरसी भवन पर प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है।
हसनपुरा सिवान। हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर खेतों में किसानों द्वारा पराली जलाने के बाद से अब अधिकारी एक्शन में दिख रहे हैं। बताते चले हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के कई जगह से खेतों में पराली जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से अधिकारी एक्शन में आए हैं तथा अब अधिकारियों द्वारा किसानों पर कार्रवाई करने की बातें कही जा रही है।
रघुनाथपुर सिवान। रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर होने वाले छठ व्रत को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा छठ व्रत में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसको लेकर कार्य किया जा रहे हैं।वही छठ घाटों पर लोगों की सुरक्षा सही तरीके से हो सके इसको लेकर अधिकारियों ने छठ घाट का भी निरीक्षण किया।